सतपाल धानिया/विकासनगर
पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव डा. संजीव पटजोशी ने प्रमुख सचिव पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य की विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत केदारावाला का चयन ग्राम पंचायत विकास योजना 2020 पुरस्कार के लिए किया गया है। यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायत केदारावाला में ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों से सामंजस्य स्थापित कर कराये गए। अभूतपूर्व कार्यो के लिए यह पुरस्कार पूर्व में भी ग्राम पंचायत को प्रदान किया गया है।
राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री प्रत्येक राज्य की एक सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार प्रदान करते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के संक्रमण के चलते यह कार्यक्रम लॉकडाउन के बाद आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं 5 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत केदारावाला ने पिछले कुछ समय में विकास कार्यो के दम पर कई बार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इससे पहले ग्राम पंचायत केदारावाला को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2017, उत्कृष्ट सरपंच पुरस्कार भी मिल चुका है।
ग्राम पंचायत केदारावाला के सरपंच इमरान खान को ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भी सम्मानित किया जा चुका है। ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान एवं पूर्व प्रधान इमरान खान को अभी हाल ही में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान हैदराबाद ने मास्टर रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया है।
उत्तराखण्ड राज्य में दो अन्य ग्राम पंचायतों को अलग-अलग श्रेणी मे पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।
हरिद्वार जिले की खेल्डी ग्राम पंचायत का चयन गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के लिए हुआ है। इसी प्रकार नैनीताल जिले की बेल्पादव ग्राम पंचायत का चयन चाइल्ड फ्रेंडली पुरस्कार के लिए हुआ है। ग्राम पंचायत केदारावाला को पुन: राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से पूरी ग्राम पंचायत में खुशी की लहर है।
ग्राम पंचायत केदारावाला की ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान का कहना है कि इस पुरस्कार के असली हकदार मेरे पति पूर्व ग्राम प्रधान इमरान खान हैं, क्योंकि यह पुरस्कार उन्हीं के कार्यकाल के विकास कार्यो के कारण मिला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उन्हीं की तरह ग्राम पंचायत को देश की नंबर वन ग्राम पंचायत बनाने के लिए कार्य करूंगी। पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का ग्राम प्रधान तबस्सुम ने आभार व्यक्त किया है।