महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय तृतीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इसका शुभारंभ किया।
राज्य में विभिन्न खेलों की प्रतिभा तलाशने व तराशने के मकसद से खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि ओलंपिक खेलों में राज्य के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करें व देश के लिए मेडल जीतें। खिलाडिय़ों को तराशने के लिए ख्याति प्राप्त कोच की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर खेल भत्ता भी रुपए 150 से बढ़ाकर रुपए 200 करने की घोषणा की गई। इस प्रकार उत्तराखंड में खेल भत्ता पचास रुपये बढ़ाया जा रहा है।