हरिद्वार, 31 जनवरी 2025: खानपुर के विधायक उमेश कुमार को आज पुलिस ने डोईवाला के पास रोककर हिरासत में ले लिया। वह खानपुर में आयोजित होने वाली सर्वसमाज महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस ने उन्हें टोल टैक्स लच्छीवाला के पास रोका और उन्हें कोतवाली ले जाया गया। इस घटना के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
विधायक उमेश कुमार की पत्नी ने बताया कि वह शांतिपूर्वक बैठक में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना किसी स्पष्ट कारण के हिरासत में ले लिया। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया।
इससे पहले, पिछले रविवार को खानपुर में उमेश कुमार के कार्यालय पर हिंसक झड़प हुई थी। चैंपियन और उनके समर्थकों ने कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की और मारपीट की। इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कई लोगों को हिरासत में लिया।
देर शाम, देहरादून की नेहरू कालोनी पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को भी हिरासत में ले लिया। हरिद्वार पुलिस ने चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, दोनों पक्षों के समर्थकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।