गरुड़ बैजनाथ में मन्दिर के आप पास अवैध निर्माण की शिकायत करने पर पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत नहीं करने के लिये सीधे शिकायतकर्ता को धमकी दिये जाने पर आज पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को तहरीर सौंप दी गयी है। जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी बागेश्वर को भी भेज दी गयी है।
मालूम हो कि बैजनाथ में अवैध निर्माण की शिकायत मामले को ठण्डे बस्ते में डालने के लिये पुरातत्व विभाग के सक्षम अधिकारी तरह तरह चाल चल रहें हैं,। यहां तक कि पुरातत्व विभाग के एक सक्षम अधिकारी द्वारा फोन पर धमकियां भी दी जा रही हैं।
पुरातत्व विभाग के अधिकारी अवैध निर्माण को वैध करने के लिये नोटिस भेजने के बाद अवैध निर्माण को वैध करने के लिये भरसक प्रयास करते नजर आ रहे हैं, जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि ऐसी ही मनमानी रही तो, पुरातत्त्व विभाग के अन्य मामलों को साथ जोड़कर सीघ्र माननीय न्यायालय में याचिका दायर की जायेगी।