डा० मदन लाल ब्रह्म भट्ट, वर्तमान कुलपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून की नियुक्ति अन्यत्र होने के चलते उन्होंने हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से त्यागपत्र दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया हैं ।
अब नये कुलपति की नियुक्ति होने तक के लिए डा० ओंकार सिंह, कुलपति-वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून को उनके पद के कार्य दायित्वों के साथ-साथ कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक (जो भी पहले हो) हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।