रिपोर्ट /मनोज नोडियल
कोटद्वार।
पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु दिनांक 15.07.2021 से चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद स्तर पर “मिशन मर्यादा” के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन/परिवहन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एक व्यक्ति उमेद सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी- ग्राम मराल, पट्टी- उदयपुर तल्ला यमकेश्वर, थाना- लक्ष्मणझूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ यात्री शौड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनिय के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
जनपद पुलिस ने सभी से अपील की हैं कि तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाये रखें, सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखे, धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थो का सेवन न करें। जो कोई भी व्यक्ति धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, गंदगी तथा मादक पदार्थों का सेवन/परिवहन कर लोक शान्ति को प्रभावित करेगा, उसके विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
बरामद मालः- 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब
पंजीकृत अभियोगः-मु0अ0सं0- 14/2021, धारा- 60 (1) क आबकारी अधिनियम
पुलिस टीमः-कान्स. 339 ना0पु0 अरबिन्द सिंह कान्स. 305 ना0पु0 प्रेम सिंह कान्स. 401 ना0पु0 रमेश मैठाणी आदि मौजूद रहे।