इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
चौबट्टाखाल :
बात होती स्वछता की तो सरकार का नारा याद आता है स्वच्छ रहेगा इंडिया तभी स्वस्थ रहेगा इंडिया।
आज जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं वो चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय चौबट्टाखाल बाजार में बना सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ भारत अभियान का मुह चिढ़ा रहा है।
यही पर तहसील भी है और बाजार भी जिसके कारण रोज यहाँ पर भीड़ भाड़ होती है लोगो को शौचालय जाने की परेशानी होती है विशेष कर महिलाओं को परेशानी होती है ।
लेकिन यहाँ तो गजब हो रखा है शौचलय को ग्राम प्रधान के ससुर ने बन्द कर रखा है दो लेटरिंग खोले है उनके हालात आप स्वयं देख सकते हैं कि कोई भी महिला या पुरुष यहाँ पर शोच करने नही जाएगा।