उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति लापता चल रहा है। जिसकी खोजबीन का कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह साढ़े 6 बजे रुड़की से नौगांव-बड़कोट की ओर आ रहा एक ट्रक संख्या- यूके-07CA-7244 रिखाऊ खड्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना के बाद SDRF बडकोट, फायर ब्रिगेड बड़कोट, डामटा पुलिस तथा 108 आपातकालीन सेवा उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत 11 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 8 घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी डामटा ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। एक व्यक्ति लापता चल रहा है। जिसकी घटनास्थल पर ढूढ़खोज चल रही है।