इंद्रजीत असवाल
रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल
लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के कई गांव आज भी नेटवर्क की समस्या से दो चार हो रहे हैं। कोरोना नामक भयानक बीमारी के कारण स्कूलों में शिक्षा ऑनलाइन हो रही थी ,लेकिन लैंसडाउन विधानसभा के कई गाओं में नेटवर्क न होने के कारण क्षेत्र के विद्यार्थियों व ऑनलाइन कार्य करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ऐसे में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनय पाल नेगी द्वारा डॉक्टर हरक सिंह रावत की पुत्र बधू अनुकीर्ति गुसाई रावत को कई बार क्षेत्र की इस भारी परेशानी के बारे में अवगत कराया गया ।
डॉक्टर हरक सिंह रावत के अनुरोध पर जियो कंपनी द्वारा रिखणीखाल के रथवाढाब में टावर की मंजूरी दी गई।
डॉ हरक सिंह रावत की पुत्र बधू अनुकीर्ति गुसाई रावत ने कल रथवाढाब में जियो टावर का शिलान्यास किया गया।
इस मामले में अनुकीर्ति ने कहा कि वे कोरोना काल में यहाँ राशन वितरण के लिए आई थी,उनसे इलाके के विद्यार्थियों व युवाओ ने कहा कि यहाँ पर वे न तो ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं न ऑनलाइन जॉब , तब जिला पंचायत सदस्य विनयपाल नेगी ने कहा कि यदि यहाँ जियो टावर लग जाये तो विद्यार्थियों व युवाओ को बड़ी सौगात मिल सकती है।
आज यहाँ पर जियो टावर का शिलान्यास किया गया। जल्द क्षेत्र वासियों को जियो के नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।