स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से बीमार वृद्धों को कंधों पर लादकर अस्पताल ले जाने की मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं ।
गांव के लोग दो किलोमीटर पैदल चलकर वृद्ध महिला को डांडी(स्ट्रैचर)में रखकर नजदीकी मोटर तक ले जा रहे हैं ।
नैनीताल से महज 30 किलोमीटर दूर रामगढ़ क्षेत्र के उमागढ़ का मोटर मार्ग बीती 18 अक्टूबर की भारी बरसात में टूट गया था। इस मार्ग में चलने वाले उमागढ़ आदि गांव के 200 से अधिक लोग लगभग हररोज बाजार, स्कूल और अस्पताल आते जाते हैं ।
आज गांव की एक महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की आवयश्यक्ता पड़ गई । रामगढ़ ब्लॉक के उमागढ़ गाँव का रामगढ़ मुक्तेश्वर मोटर मार्ग पिछले दिनों आयी आपदा के बाद पूरी तरह से टूट गया । ऐसे में वृद्ध महिला को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया । ग्रामीणों ने निर्णाली लिया कि बीमार वृद्ध महिला को गांव के नौजवान अपनी पीठ पर लादकर निकटवर्ती मोटरमार्ग तक पहुंचाएंगे । मिशन शुरू किया गया और वृद्ध महिला को डांडी में बैठाकर उबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों से होकर ले जाया गया । भारी वजन वाली बीमार महिला को खड़ी चढ़ाई और तीखी ढलान वाले मार्ग से मोटर मार्ग तक पहुंचाया गया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि अतिवृष्टि में पानी की सारी लाइनें टूट गई लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुध लेने नहीं आया । क्षेत्र के लोग नाले का गंदा पानी पीने को मज़बूत हो रहे हैं। गांव के बीमारों और बुजुर्गों को डांडी और गोद में उठाकर दो किलोमीटर तक ले जाना पड़ता है।रामगढ़ में महिला को डांडी में ले जाने का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है । गांव से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है । ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान लाने ले जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।