स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 24 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम से फौज के अधिकारियों ने पर्दा हटाया । नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, नौकायन, ट्रैकिंग, साइकिलिंग आदि कार्यक्रम आम लोगों के लिए कराए जाएंगे।
भारत की स्वतंत्रता के 75वें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव का आयोजन कांगो ब्रिगेड करेगी। महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध भारत का संदेश लोगों तक पहुँचाना है। इस महोत्सव में सेना के बहादुर, जाँबाज और वीर सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
इस मुहिम का उद्देश्य प्रगतिशील भारतवर्ष के गौरवमयी इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों से लोगों को परिचित करवाना है। सैनिकों के साथ-साथ कुमाऊँ क्षेत्र के स्थानीय नागरिक भी इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आजादी के 75वें सालगिरह के उपलक्ष्य में कर्टेन रेज़र और उदघाटन समारोह 24 सितम्बर 2021 को नैनीताल और अल्मोड़ा में होगा जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन, युद्ध सेवा मेडल जनरल अफसर कमांडिग, गरूड डिवीजन होंगे।
यह समारोह कुमाऊँ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे पाँच सप्ताह तक मनाया जाएगा। 28 सितम्बर को चौखुटिया से 75 सैनिकों का एक ट्रैकिंग अभियान दल कुमाऊ क्षेत्र अलग अलग 75 गांव के लिए रवाना किया जाएगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वीर नारियों को सम्मानित करना तथा कोविड, स्वच्छता और आज़ादी के 75वें सालगिरह के बारे में जागरूकता पैदा करना है। यह अभियान दल चौखुटिया, द्वाराहट, भिकियासेन, सल्ट और स्यालदे के 15 गाँवों में जाकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ करेगा।
तीन अक्टूबर को ट्रैकिंग अभियान का समापन चौखुटिया में होगा। इस समापन समारोह के अवसर पर सेना के जवानों, भूतपूर्व सैनिकों और आम नागरिको द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर 7500 पौधे लगाए जाएंगे ।
इस अभियान का समापन समारोह 31 अक्टूबर को रानीखेत में स्कूली बच्चों द्वारा ट्रैकिंग, साइकलिंग कम रनिंग वायथलॉन और मोटर बाइक अभियान के साथ होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल मनोज कुमार कटियार, अति विशिष्ट सेवा मेडल होंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कुमाऊँ क्षेत्र के वीर सैनानियों को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्र की रक्षा में उनकी बहादुरी और साहस के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।