बिजेंद्र राणा
देहरादून
अवैध रूप से बन रही व्यावसायिक बिल्डिंग पर कार्रवाई नहीं करने पर एमडीडीए में दो इंजीनियरों और एक सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया हैं । इससे अधिकारीयों में हड़कंप मच गया ।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने दो इंजीनियरों और एक सुपरवाइजर को सस्पेंड करने के साथ ही एक वरिष्ठ अफसर का जवाब तलब किया है।
जानिए मामला :
टीएचडीसी कॉलोनी अजबपुर कला के पास अवैध रूप से बिल्डिंग बन रही थी। यह बिल्डिंग आनंद सिंह रावत की ओर से बनाई जा रही थी।
इसकी शिकायत कई बार एमडीडीए के अधिकारियों तक पहुंच गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। शिकायत उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की।
उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने शिकायत के बाद भी बिल्डिंग पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर एई पीएन बहुगुणा, जेई प्रमोद मेहरा और सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूड़ी को निलंबित कर दिया है।
उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत के सख्त रुख के बाद एमडीडीए ने बिल्डिंग को ध्वस्त करने का काम गुरुवार को शुरू कर दिया।
एमडीडीए सचिव हरबीर सिंह बोले, ध्वस्तीकरण का काम गुरुवार दिन से शुरू हो गया था, जो रात दस बजे तक चलता रहा। जेसीबी की मदद से बिल्डिंग का हिस्सा ध्वस्त हो चुका है। शेष हिस्से का ध्वस्तीकरण शुक्रवार को किया जाएगा। सुरक्षा लिहाज से बिल्डिंग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई है।
देखिये ध्वस्तीकरण का वीडियो :
अब अवैध निर्माणों को लेकर एमडीडीए के अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शिकायत मिलने के बाद भी क्यों अधिकारी उन पर एक्शन नहीं लेते हैं ।