Ad
Ad

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल में हुआ फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन।

देहरादून  

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ परैामेडिकल साइंसेज में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या  में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया । 

शनिवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी का शभुारंभ स्कूल प्रिसिंसिपल डॉ मालविका सिहं द्वारा किया गया।

उन्होंने छात्रों को सबोधित करते हुए उन्होंने नए छात्रों  की  उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं प्रेशित की ।

फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने बढ़.चढ़कर प्रति भाग किया। नृत्य संगीत और रैंप वॉक के साथ ही मनोरंजक खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।द् यह अयोजन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया।

जिसमे मिस फ्रेशर लिठोई और मिस्टर फ्रेशर नकुल रहे.और मिस और मिस्टर चार्मिंग  सर्वेश और रेशू रहे. ओर मिस्ट और मिस  स्पार्कल शौर्य और रितिका रहे।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!