स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली क्षेत्र में भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत मचा हुआ है। वही एक ताजा मामला थराली विकासखंड के सोल घाटी का है। यहां भालू के हमले की खबर से क्षेत्र में दहशत छा गई ।
सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे भालू के हमले में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी थराली में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा की ओर पैदल मार्ग से जा रहे थे कि अचानक फुलगाना तोक के समीप निर्जन स्थान पर भालू ने उन पर हमला कर दिया ।
इस बीच काफी जहदोजहद के बाद शिक्षक भीम सिंह रावत ने भालू से खुद को छुड़ाया और घायल अवस्था मे ही 108 द्वारा उन्हें सीएचसी थराली लाया गया ।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसी माह भालू के हमले का सोल क्षेत्र से ये दूसरा मामला है और आये दिन भालू राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ गौरव सिंह ने बताया कि भालू के हमले में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में लाया गया था। जहां पर घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है ।घायल व्यक्ति के सिर ,आंख , और हाथ पर कटे के गहरे निशान है।
मध्य पिंडर रेंज बद्रीनाथ वन प्रभाग के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि भालू ने शिक्षक पर अचानक हमला कर दिया। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी मौके पर पहुंची ।
वन विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुचे जहां घायल शिक्षक का हालचाल जाना तथा उचित मुआवजा देने की बात भी कही।