उत्तरकाशी।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार ने गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से टिकट की मांग की है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार लगातार जनहित के कामों में लगे रहते हैं इस बार उन्होंने आलाकमान सहित आम जनता के बीच इन बीस वर्षों में किए गए कार्यों का ब्योरा रखा और टिकट की मांग की हैं । पंवार की छवि ईमानदार एवं संघर्षशील नेता के रूप में है।
पंवार इससे पहले उत्तराखंड के पहले आम चुनाव में पर्टी के टिकट पर भी चुनाव लड़े थे और मामूली अंतर से ही हारे थे। उसके बाद पार्टी ने कांग्रेस से आए गोपाल रावत को टिकट दिया था और वह दो बार चुनाव जीते।
गोपाल रावत के निधन के बाद इस सीट पर कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। इनमें दो बार जिलाध्यक्ष रहे एवं पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके बुद्धिसिंह पंवार भी है।
पंवार ने उत्तराखंड जनआंदोलन से लेकर वर्ष 2002 में भाजपा उमीदवार के रूप में मामूली अंतर से हार के बावजूद अपनी संघर्ष यात्रा जारी रखी।
पंवार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। पंवार के संघर्षें के बूते ही जिला अस्पताल उत्तरकाशी में सिटी स्कैन लगी। क्षेत्र की सडक, पेयजल, सिचाई आदि समस्याओं के निराकरण के लिए भी वह सक्रिय रहे।
एक वकील के रूप में कई जरूरतमंद लोगो को निशुल्क कानूनों सलाह एवं सहायता एवं आरटीआई के माध्यम से सहायता कर समाज में सक्रिय भूमि निभा रहे हैं।
पंवार का कहना हैं कि आज उनके पास कुल जमा पूंजी उनकी छवि है। पंवार ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से कहा कि गंगोत्री विधानसभा के विकास के लिए एक उम्मीदवार के रूप में आपका मार्गदर्शन मिलेगा।
भाजपा में कई लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। जिससे पार्टी में कई ध्रुव बने हैं। माना जा रहा हे कि ऐसे में निर्ववाद छवि के बुद्धि सिंह पंवार को टिकट मिलने पर पार्टी एकजुट होकर गंगोत्री सीट को फिर से फतह कर सकती हैं।