रिपोर्ट-ललित बिष्ट
अल्मोड़ा के हवालबाग बिमोला स्थित मृत्युंजय आर्गेनिक फार्म में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान का अंदेशा है।
बताया जा रहा है कि 1500 किलो सूखा कैमोमाइल जलकर खाक हो गया है तथा लगभग 40 नाली भूमि में लगाई गई कैमोमाइल की फसल आग से स्वाहा हो चुकी है।
फार्म में काम करने वाले लोगो ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन वो इस भीषण आग पर काबू पाने में नाकाम रहे ।
जिससे फार्म के एक हिस्से में बने गोदाम को तो बचाया जा सका लेकिन दूसरे हिस्से से भड़की आग से आम,अमरूद के अलावा अन्य सैकड़ों पौधे नष्ट हो गए।
फार्म के मालिक उज्जवल उप्रेती के अनुसार उन्होंने वन विभाग से मदद माँगी थी लेकिन वन विभाग ने स्टाफ की कमी बता कर पल्ला झाड़ लिया।
इस घटना से उन्हें 12-15 लाख के नुकसान का अनुमान है।