स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में बरसात से गीली सड़क में फिसलकर पर्यटकों की एक टैक्सी एक निजी कार में जा घुसी । मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत गाड़ी को कब्जे में ले लिया ।
नैनीताल से भवाली मार्ग में पाइंस के पास गीली सड़क होने के कारण एक कार स्लिप होकर दूसरी तरफ से आ रही निजी कार में जा घुसी । भवाली से आ रही वैगन आर कार में सुमित साह अपने परिवार के साथ सवार थे। हादसे के बाद निजी कार में सवार सुमित की पत्नी और बेटा चोटिल हुए हैं । दिल्ली निवासी चार पर्यटक हरयाणा नंबर की टैक्सी लेकर नैनीताल आए थे । दुर्घटना के समय वो भवाली घूमने जा रहे थे । स्थानीय निवासी सुमित साह की वैगन आर कार संख्या यू.के.04 यू 6375 और दिल्ली से आई स्विफ्ट डिजायर कार संख्या एच.आर.55 ए जे 8107 आपस मे भिड़ गए । बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई कार मोड़ में नियंत्रण खो बैठी और ब्रेक मारने पर फिसलकर दूसरी तरफ से आ रही निजी कार में रॉंग साइड घुस गई । ये भी बताया गया है कि टैक्सी कार का स्वामी नैनीताल पहुंचकर आपस मे समझौता करने की पेशकश कर चुके हैं, जिसके कारण अभीतक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है । फिलहाल चालक को हिरासत और टैक्सी को कब्जे में रखा गया है ।