जनपद देहरादून के तहसील त्यूनी के अन्तर्गत हुई कार दुर्घना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों की दर्दनांक मौत हो गई जब की एक बालिका गम्भीर रून से घायल हो गई। जिसका सिविल अस्पताल रोहडू में इलाज चल रहा है। दुर्घटना की खबर भिलते की क्षेत्र में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पन्द्राणु (उतराखंड) के पास पन्द्राणु-वानपुर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतको में तनु, उसकी पत्नी बबली, बेटा निखिल और ड्राइवर जगदीश सभी पन्द्राणु उतराखंड के रहने वाले है। जबकि मृतक तनु का साला रोहडू क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि तनु की बेटी आंचल हादसे में गभ्भीर रूप से घायल हो गई जिसका रोहड़ू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।