स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन और बैठक की । उन्होंने भाजपा सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार और महंगाई पर रोक लगाने पर असफल होने का आरोप लगाया ।
नैनीताल के तल्लीताल में नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कांग्रेस जन एकत्रित हुए । सदस्यों ने हाथों में सिलेंडर उठाकर नारेबाजी की । इतना ही नहीं कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष सरिता आर्या ने कहा कि डीजल और पैट्रोल के इतने कम रुपये घटाने से जनता को ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है । उन्होंने कहा कि पैट्रोल, डीजल, खाने का तेल और गैस सिलेंडर के दामों में कमी करनी चाहिए । इस आंदोलन में महिला, यूथ और मुख्य कांग्रेस के सदस्यों ने भाग लिया । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि वो युवाओं को रोजगार देते हुए महंगाई पर काबू करें, नहीं तो 2022 के चुनाव में जनता कॉंग्रेस की सरकार बना देगी ।