प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। हालांकि देहरादून के नामचीन वेल्हम गर्ल्स हाई स्कूल की 6 छात्राओं में कोरोना संक्रमित मिलने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
स्कूली छात्राओं में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल व आसपास के इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनने की भी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यह पहली बार नहीं हुआ जब की राजधानी के किसी स्कूल में छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन जिन छात्र-छात्राओं में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है उनकी अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, ऐसे में छात्र कहां और कैसे कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसकी स्वास्थ्य विभाग जांच कर रही है।