Ad
Ad

बड़ी खबर : एक दलित दूल्हे को जबरन ग्रामीणों ने घोड़े से उतारा। दी मारपीट की धमकी

अल्मोड़ा: रिपोर्ट-ललित बिष्ट

सल्ट तहसील के ग्राम थला तड़ियाल (मौडोली) से जुड़ा हुआ है। यहां के रहने वाले दर्शन लाल का कहना है कि उनके पुत्र विक्रम कुमार का विगत 2 मई को विवाह था। उनका आरोप है कि बारात प्रस्थान के वक्त लगभग साढ़े 4 बजे थला तड़ियाल गांव के मजबाखली तोक के सवर्ण जाति की कुछ महिलाओं और कुछ पुरुषों द्वारा दूल्हे को अनुसूचित जाति का होने के कारण घोड़े से जबरन उतारा गया।

 

आरोप है कि गांव के ही कुछ सवर्ण जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति के दूल्हे को बारात के दौरान घोड़े से उतारने और जान से मारने की धमकी दी। 

 

इस मामले में दूल्हे के पिता ने अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग से शिकायत की है। 

उन्होंने आरोप लगाया है कि बारात रोके जाने की कोशिश भी और उनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर यह धमकी दी गयी कि अगर बारात नहीं रोकी गयी तो, सभी बारातियों को कफल्टा कांड की तरह जान से मार दिया जाएगा। दर्शन लाल ने इस मामले में सल्ट एसडीएम, अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग, उत्तराखंड के राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सल्ट तहसील के नायब तहसीलदार दीवान गिरि गोस्वामी का पूरे मामले पर कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आने के बाद उन्होंने तुरंत कानूनगो और पटवारी को मौके पर जांच के लिए भेज दिया गया है।*

- Advertisment -

Related Posts