आज सर्किट हाउस काठगोदाम में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महा संघ का प्रतिनिधिमंडल माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी से मिला।
विगत 2 वर्ष से लंबित पड़ी नर्सिंग भर्ती को जल्द कराने की गुहार लगाई।
पदाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी को बताया गया कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल और सभी कुमाऊ के अस्पतालों में नर्सेज की भारी कमी के कारण नर्सेज को ड्यूटी पर बहुत दबाव महसूस करना पड़ रहा है।
कोविड की महामारी होने के बावजूद यह भर्ती अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि कैबिनेट द्वारा 24 दिसंबर 2021 को फैसला ले लिया गया था कि नर्सिंग भर्ती वर्ष वार होगी किंतु अभी तक ना ही कोई जिओ हो पाया है और ना ही विज्ञापन हो पाया है तो किस प्रकार भर्ती जल्द होगी माननीय मंत्री जी द्वारा संगठन को आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द भर्ती वर्ष वार के माध्यम से पूर्ण कर ली जाएगी।
अधिकारियों को इसके लिये सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। संगठन के पदाधिकारियों में हेमा आर्य, विनोद जोशी, बबलू,प्रीति सिंह आदि बहुत से लोग उपस्थित थे।