चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत जोगथ बिचला में स्थित प्राथमिक विद्यालय को लगभग 13/14 साल बाद भी अपना भवन नहीं मिल पाया है। वर्ष २००७-०८ में चिन्यालीसौड़ जोगथ मल्ला मोटर मार्ग के निर्माण के चलते विद्यालय का भवन ध्वस्त हो गया था। इसके बाद से विद्यालय गांव के पंचायत भवन में चल रहा है।
लगभग ६०० लोगों की आबादी वाले जोगथ बिचला गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पी०एम०जी०एस०वाई०) के तहत धरासू -चिन्यालीसौड़- जोगथ मल्ला मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान प्राथमिक विद्यालय का भवन ध्वस्त हो गया था।
हालांकि विभाग ने विद्यालय भवन के लिए मुआवजा दिया, लेकिन मुआवजा बहुत कम होने के कारण विद्यालय भवन का निर्माण अधर में है । उक्त का पुनर्मूल्यांकन के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा संबंधित कार्यदायीसंस्था को आदेश पारित किया गया, लेकिन उक्त विभाग ने कोई पालन नहीं किया जो की खेदजनक स्थिति है ।
ग्राम प्रधान विपिन कुमार का कहना है कि इस संबंध में विभाग को कई बार पत्राचार करने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है।इस कारण विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को मजबूरन पंचायत भवन में पढना पढ़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उक्त विद्यालय भवन ही एक मात्र पोलिंग बूथ था, लेकिन विद्यालय भवन ध्वस्त होने से यह व्यवस्था भी पंचायत भवन में होती है।
ग्राम प्रधान विपिन कुमार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर २५ दिसंबर तक विद्यालय भवन के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन के लिए धनराशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य नहीं किया जाता है तो चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित विभाग और शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा ।