अल्मोड़ा।
जिले के सल्ट में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने के मामले में कल शाम राजस्व पुलिस ने दूल्हे के पिता दर्शन लाल की शिकायत पर 5 महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ धमकी देने व एससी—एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
प्रभारी नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि दूल्हे के पिता दर्शन लाल पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम मैडाली, ग्राम सभा थला तड़ियाल, सल्ट की तहरीर पर राजस्व पुलिस टुकरा (सल्ट) द्वारा तारा देवी पत्नी कुबेर सिंह, जिबुली देवी पत्नी रमेश सिंह, रुपा देवी पत्नी शिव सिंह, भगा देवी पत्नी आनन्द सिंह, मना देवी पत्नी रतन सिंह, कुबेर सिंह पुत्र मुकुंद सिंह, निवासी मझबाखली, ग्राम सभा थला मनराल, सल्ट के विरुद्ध धारा 504 506 आईपीसी, 3(X), 3(XIV) SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से सल्ट तहसील के प्रभारी नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी समेत प्रशासन के कई लोग गांव पहुँचे। यहां पर उन्होंने दूल्हे, उनके परिजनों व ग्रामीणों से बात की।
साथ ही बताया कि इस घटना की गंभीरता से जाँच की जाएगी।