बागेश्वर: राजकुमार सिंह परिहार
लगातार तीन दिनों तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई भारी बारिश व अतिवृष्टि के उपरान्त तहसील कपकोट अन्तर्गत पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर सरमूल क्षेत्र में गये लोगों की फसे होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिनको सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में त्वरित गति से कार्य करते हुए टीमों का गठन कर संबंधित क्षेत्रों खोजबीन एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु टीमों को रवाना किया गया था, तथा टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पिंडारी ग्लेशियर दुवाली में 34 लोग बताये गये थे जो कि 42 लोग थे।
जिनका टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित खाती लाया गया, जिन्हें आज खाती से कपकोट लाया जा रहा है, समाचार लिखे जाने तक 26 पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें 6 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 21 पर्यटक शामिल है, जिनको उनके गनतव्य के लिये रवाना किया गया।
कफनी ग्लेशियर में 23 लोग स्थानीय ग्रामीण है, जिनकी खोजबीन कर ली गई है, जो सभी सुरक्षित है तथा वहॉ पर पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे ठीक कर रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में 10 लोगों के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमे 4 लोग सुरक्षित आ गए है, जिसमे 5 लोगों की हताहत होने तथा 1 व्यक्ति लापता होने की सूचना है, जिसके खोजबीन के लिये जिलाधिकारी विनीत कुमार ने एसडीआरएफ की टीम एवं सैना के पायलटों के साथ ब्रीफ करते हुए सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में हताहत हुये एवं लापता व्यक्तियों को रेस्क्यू के लिये आज 02 चौपर एसडीआरएफ टीम सहित केदारेश्वर मैदान कपकोट से रवाना किया गया, किन्तु खराब मौसम होने के कारण आज कोई रेस्क्यू कार्य नहीं किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में हताहत हुए एवं फंसे लोगों को निकालने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके लिये कल चौपर के माध्यम से पुनः खोजबीन का कार्य किया जायेगा, इसके साथ ही खाती में गॉव में तैनात एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिये है कि वे खाती से पैदल जैंतुली तक पहुंचे तथा कल जैंतुली से देवीकुण्ड तक पहुंचने को कहा गया है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव कपकोट में कैम्प कर निरंतर बचाव एवं खोजबीन का कार्य तैनात टीमों द्वारा किया जा रहा है तथा फंसे लोंगो को सकुशल निकलने का हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 18 अक्टूबर को रामनगर नैनीताल से खाती गॉव पहुंचे 05 सदस्य ट्रैक दल को जिला प्रशासन की टीम द्वारा खराब मौसम के कारण उन्हें खाती गॉव की रूकवाया जिन्हें आज जिला प्रशासन द्वारा खाती से कपकोट लाया गया। ट्रैक दल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से केदारेश्वर मैदान कपकोट में मुलाकात कर जिला प्रशासन द्वारा किये गये सहयोग के लिये जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। केदारेश्वर हैलीपेड पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा, एसओ कपकोट मदन लाल, उपाध्यक्ष युवा मौर्चा भाजपा सुरेश गढ़िया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, एसडीआरएफ के टीम के सदस्य, सैना के पायलट मौजूद रहे।