रुद्रपुर महानगर के फुलसुंगी क्षेत्र रविवार को अस्पताल के बहार आचनक गोलियां की तड़तड़ाहट से लोगों में भगदड़ मच गई ।
बदमाश एक युवक की हत्या करने आते, लेकिन उनका निशाना चूक गया।एक गोली युवक को छूकर निकल गयी।
बताया फायरिंग के दौरान एक बदमाश का तंमचा व कारतूस लोगों ने छीन लिया है।
बताया कि सिबांडा में दूध की ढेरी चलाने का संचालित करने वाले भानू प्रताप का गत दिवस कुछ युवकों से विवाद हो गया था। रविवार को फुससुंगी क्षेत्र एक अस्पताल में भर्ती अपने परिचित से मिलने गया था इसी दौरान दो गाड़ियां से हथियार बंद लोगों ने उसे पकड़ दिया। और उसकी कनपटी पर रखकर गाली चला दी, लेकिन गोली युवक के लगने के बजाए उसकी कनपटी को छूकर निकल गयी।
इधर बदमाशों के अन्य युवकों फायरिंग शुरू कर दी, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।इस बीच जिस युवक को बदमाश मारने आते थे उसने अपने साथियों के साथ एक बदमाश को पकड़कर तंमचा व कारतूस छीन लिये।
आरोपी भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गये।घटना की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष सुन्द्रम शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली ।
थानाध्यक्ष शर्मा के मुताबिक मामले में आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धड़पकड़ अभियान शुरू कर दिया है।