स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में सरल न्याय देने के मकसद से शुरू की गई ई.वैन्स का अभी सफल परिणाम नहीं आ रहा है । आपदा के कारण जागरूकता अभियान को दो हफ्ते बढ़ाने पर विचार चल रहा है ।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उच्च न्यायालय प्रांगण से फ्लैग ऑफ की गई ई वैन दुर्गम क्षेत्रों में तो गई लेकिन उनसे बहुत बड़ा सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सका ।
इसका मुख्य कारण बीती 18 और 19 अक्टूबर की आपदा से हुआ बड़ा नुकसान है । अब वो दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों के लोगों की न्याय संबंधी सहूलियत के लिए शुरू की गई इन ई वैनों के प्रचार प्रसार के लिए नालसा के चेयरमैन से दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांग रहे हैं ।
उन्होंने ये भी कहा कि ये जादू की छड़ी नहीं है, इसमें सभी का सहयोग चाहिए है ।
बता दें कि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित करने के लिए पिछले महीने ई वैन रवाना की गई थी ।
वैन जाने के बाद वो स्थापित ही हुई थी कि उत्तराखंड में बरसाती कयामत आ गई और उनका मकसद अधूरा रह गया । आम लोग न्याय से ज्यादा घर, खाना, कपड़े, किताबें और अन्य जरूरत के समान के लिए मोहताज हो गए ।
ऐसे में इन सरल और सुगम न्याय के लिए भेजी गई वैनों का मकसद अटैक गया । अब हालात ठीक होने के बाद न्यायालय इनके प्रचार प्रसार के लिए नालसा से दो हफ्ते का समय मांग रहा है ।