थराली कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार भूस्खलन होने से एवं बीआरओ के द्वारा ब्लास्टिंग करने की बात कहे जाने की बात है।
सिमलसैणं के ग्रामीण रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बीआरओ एवं प्रशासन के द्वारा उन पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने कहा कि लगातार गांव के नीचे भूस्खलन होने से गांव पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन बीआरओ ब्लास्टिंग करने की बात बार-बार कह रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बनाया हुआ है।
ग्रामीणों ने कहा कि बिना ब्लास्टिंग के यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग खुल सकता है, लेकिन बीआरओ के आला अधिकारी ऐसा नहीं कर रहे हैं। वह जबरन ब्लास्टिंग की परमिशन प्रशासन से मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव के नीचे ब्लास्टिंग हुआ तो वह शासन प्रशासन का घेराव करेंगे।
ग्रामीण संजय जोशी ,हरीश चंदोला , राधा देवी , गुड्डी देवी ,पुष्पा देवी , आशा देवी आदि लोगो का कहना है। कि बीआरओ मशीन के जरिए सड़क खोल सकती है. लेकिन ब्लास्टिंग से सिमलसैणं गांव में खतरा हो रहा है लगातार ब्लास्टिंग होने से गांव के आवासीय मकानों को खतरा उत्पन्न हो रहा है. इससे पहले भी ब्लास्टिंग के चलते सिमलसैणं के ग्रामीणों के आवासीय मकानों पर दरारें पड़ी हैं ।