स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में बड़े भाई मो.परवेज ने जहर खाते हुए सुसाइड नोट और वीडियो के माध्यम से अपने दो छोटे भाइयों, उनकी पत्नी और एक अन्य को जिम्मेदार बताया है । अस्पताल में मो.परवेज को देखने के लिए पुलिस और उनका परिवार पहुंच गया । मो.परवेज की हालत स्थिर बताई जा रही है ।
नैनीताल में फड़ खोखा लगाकर गुजारा करने वाले मो.परवेज ने पहले एक वीडियो बनाकर और फिर सूइसाइड नोट जारी कर सनसनी मचा दी ।
देखें वीडियो :
मो.परवेज ने अपने पत्र में कहा है कि वो अपने होशों हवास में अपनी मर्जी से जान दे रहा है । उसने अपनी मौत के लिए छोटे भाई मो.ताहिर, उसकी पत्नी शबाना, दूसरे छोटे भाई इमरान व एक अन्य को जिम्मेदार बताया ।
मो.पर्वेज ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसे और उसके परिवार को बहुत दुख दिए हैं । उन्होंने कई बार कोतवाली में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई ।
मो.परवेज ने भावुक होते हुए लिखा कि शायद उनकी मौत के बाद उनके परिवार को न्याय मिल जाए । अपने परिवार के सदस्यों के नाम लिखकर मो परवेज ने कहा कि “मुझे माफ़ कर देना क्योंकि मैं तुम्हारा ख्याल नहीं रख सका” ।
उन्होंने बच्चों से उनकी मौत के बाद रोने के लिए मना किया, क्योंकि इससे उन्हें बुरा लगेगा । मो.परवेज की पत्नी शकीना ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि परवेज को बहुत बुरी तरह से टॉर्चर किया जाता है, आज उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया जबकी आगे न्याय नहीं मिलने पर वो भी ऐसा ही कदम उठाएंगे ।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रखर गंगोला ने मो.परवेज की हालत स्थिर बताई, जबकि कोतवाल प्रीतम सिंह ने मामले में जांच करने की बात कही है ।