दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हरिद्वार पहुंचे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आज केजरीवाल ने आध्यात्मिक कार्ड खेलते हुए कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में यात्रा करवाई जाती है,अभी तक 36000 लोग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।
दिल्ली से पहली ट्रेन 3 दिसंबर को दिल्ली के लोगों को अयोध्या ले जाने के लिए पहली ट्रेन चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड वासियों की इच्छा है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बने। सबकी इच्छा है कि सभी प्रभु राम के दर्शन करें।
बहुत लोग पैसे की कमी के कारण दर्शन नहीं कर पाते। उत्तराखंड में भी दिल्ली की भांति तीर्थ यात्रा योजना शुरू की जाएगी। उत्तराखंड के सभी लोगों को फ्री में अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।
मुस्लिम भाइयों के लिए अजमेर शरीफ का प्रावधान रखा जाएगा। सिख भाइयों के लिए करतारपुर साहिब का प्रोग्राम रखा जाएगा ।उन्हें भी फ्री दर्शन करवाए जाएंगे। हमें वोट दो हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी सुधारेंगे।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आयुष्मान कार्ड को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना बहुत बड़ा स्कैंडल है।