स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हल्द्वानी में महंगे एंड्राइड और एप्पल के फोन बरामद कर पुलिस ने उनके स्वामियों को सौंपे । नैनीताल पुलिस ने 23 लाख और पांच हजार रुपये की कीमत के कुल 217 फोन ढूंढकर उनके असली मालिक तक पहुंचाए ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि उन्होंने शहर से चोरी, खोए और गायब हुए 217 मोबाइल तलाश लिए हैं ।
बताया कि साइबर सेल में मोबाइल संबंधी दी गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए मोबाइल एप्प को तत्पर किया गया । शिकायत कर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 तक की आई.एम.ई.आई.नम्बरों को एस.ओ.जी.के माध्यम से सर्विलांस में लगाया गया ।
आई.एम.ई.आई.नम्बरों के आधार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु बिहार और पश्चिम बंगाल से कुल 217 मोबाइल फोन रिकवर किये गये। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत 23,05,000/=रुपया है। पुलिस के इस काम पर खोए मोबाइल पाने वालों के खेहर खिल गए ।