उत्तराखंड के सभी राजकीय तथा सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए भी शासनादेश जारी करते हुए मिड डे मिल योजना को प्रधानमंत्री के नाम से शुरू कर दिया है ।
आपको बता दें कि पूरे देश में मिड डे मिल की योजना को 15 अगस्त 1995 को केंद्रीय प्रायोजित स्कीम के रूप में प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पोषण सहायता के रूप में शुरू किया था।जो कि अब इस योजना में केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए मिड डे मील योजना को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के नाम से शुरू की जा रही है।
अब जल्द ही इस योजना को उत्तराखंड में भी शुरू कर दिया जाएगा।
इसके तहत सभी राजकीय तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों में दोपहर को गर्म पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।