स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में पहाड़ी गानों की क्वीन प्रियंका महर ने डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं के सामने गाने गाकर समा बांध दिया । प्रियंका के गीतों पर छात्रों के अलावा शिक्षक भी झूम गए ।
नैनीताल में आज तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हो गया । आज डी.एस.बी.परिसर के ए.एन.सिंह हॉल में कॉलेज के छात्र छात्रा जमे थे । इन्तजार, सुरीली आवाज में पहाड़ी गीतों को रैप के साथ फ्यूजन देने वाली प्रियंका महर और उनके साथियों का था ।टिहरी गढ़वाल निवासी प्रियंका महर, गूंज महोत्सव के अंतिम दिन, रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। उत्तराखंड के संगीत को देशभर में पहचान दिलाने वाली प्रियंका ने बॉलीवुड के गानों के साथ उत्तराखण्डी गीत गाकर छात्रों का दिल जीत लिया। देर सायं शुरू हुई स्टार नाईट में प्रियंका ने अपने प्रसिद्ध गीत ‘घूमे दे’ और फिर बॉलीवुड गीत ‘ढोलना, जोगाडा टाडा’ समेत कई गीत गाकर महफिल लूट ली। मोहत्सव में छात्र छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए । प्रियंका ने कहा कि पहाड़ी गानों को आम लोगों के टेस्ट के लायक बनने के लिए उन्होंने इसमें रैप और फ्यूजन जोड़ा जिसे युवा ख़ूब पसन्द कर रहे हैं । उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें इसी तरह समर्थन मिलता रहा तो उन्हें बॉलीवुड में छाने से कोई रोक नहीं सकेगा । आयोजकों छात्र विशाल वर्मा ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन के कारण कॉलेज में कोई गतिविधि नहीं हुई, इसलिए इस कार्यक्रम कोकराय गया है । इसे छात्र छात्राओं ने खूब इंजॉय किया ।