स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर आगजनी की जांच कर रही फोरेंसिक जांच टीम को घर के अंदर से 32 बोर की बुलेट, खून के सैंपल और प्रज्वलनशील पदार्थ की राख मिली है । नैनीताल जिला पुलिस ने घर के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं ।
नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में सतखोल स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पिछले दिनों एक बुक चर्चाओं में रही । किताब में हिंदुओं को आतंकवादी बताते हुए आई.एस.आई.एस.जैसा बताया था ।
इस बुक के पीछे कई हिन्दू संगठनों ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका और नारेबाजी की । इस दौर में मुक्तेश्वर में कुछ युवाओं ने भी सोमवार को भाजपा का झण्डा लहराते हुए सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके घर के आगे पुतला दहन किया । युवाओं में से कुछ उपद्रवियों ने घर के दरवाजे में आग लगा दी और तोड़फोड़ की । इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालकर घर की तरफ फायरिंग कर दी । पूरी घटना का वीडियो बन गया जो धड़ल्ले से वायरल हो गया ।
सलमान खुर्शीद के ट्वीट के बाद उत्तराखंड की राजनीति में भी भूचाल आ गया । आनन फानन में नैनीताल जिले की पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया । आज जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को 32 बोर के सात खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला, शीशे में ब्लड ड्राप, मैट की राख, चकली हुई बुलेट, पत्थर और ज्वलनशील पदार्थ की राख घर के अंदर पत्थर मिले। फोरेंसिक टीम सदस्यों ने साक्ष्य का संकलन किया ।
सलमान खुर्शीद की तरफ से दिल्ली से आए यासिर और हंसराज ने पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ दरवाजा खोला । इन्हीं के सामने वीडियोग्राफी करते हुए सर्वे किया गया। लगभग चार घंटे की जांच की गई । घर मे 7 खिड़कियों के शिशे टूटे और एक दरवाजा जला मिला है । थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्यूटी के लिए 2 जवान दिन रात, इसके अलावा चारों तरफ से पुलिस गार्ड तैनात कर दिए गए हैं । मामले में उपद्रवी राकेश कपिल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।