स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में भीमताल के एक रिसोर्ट के कमरे में खोदी जा रही थी अवैध बोरिंग, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने बन्द कराया काम और सील किया कमरा ।
नैनीताल जिले में भीमताल के एक निजी होटल में अवैध रूप से पानी के लिए बोरिंग खोदने का मामला सामने आया है।
होटल प्रबंधन ने अपने ने एक कर्मचारी के स्टाफ रूम में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के बोरिंग करने का गैर कानूनी काम किया । इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, जल संस्थान और पुलिस से शिकायत की।
होटल प्रबंधन ने नए तरीके के साथ चोरी छुपे गांव वालों से बचते हुए स्टाफ रूम में बोरिंग खोदने का काम शुरू किया । ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया और होटल प्रबंधन से इस कार्य के दस्तावेज मांगे । अनुमति नहीं मिलने के बाद जिला प्रशासन ने बोरिंग किए गए स्टाफ रूम को सीज कर दिया और होटल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन कर होटल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन से उनको आने वाले गर्मी के दिनों में पानी देने की मांग की । आक्रोशित ग्रामीणों ने होटल पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन से मांग की ।