कई बार मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद अभी तक नही बनी सड़क।
नीरज उत्तराखंडी
जनपद उत्तरकाशी के सीमांत ब्लाक मोरी के धोला-सेवा-बरी-डोखरी मोटरमार्ग निर्माण के लिए सुदूरवर्ती फते पर्वत पट्टी के सेवा-बरी के आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरोला में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
सड़क निर्माण को लेकर दशकों से आंदोलित सेवा-बरी डोखरी गांव की महिलाओं,पुरूषों ने मंगलवार को गांव से कमांडरों से 70 किमी से भी अधिक की दूरी तय कर पुरोला आकर लोनिवि कार्यायल के सामने नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन दिया।
बरी की ग्राम प्रधान सुनी देवी ने लोनिवि पर भूवैज्ञानिकों की टीम आने,वन विभाग,राजस्व व लोनिवि की संयुक्त टीम के सर्वे करनें के नाम पर बीते दो वर्ष से ग्रामीणों को गुमराह करने का आरोप लगाया व पूर्व अधिशासी अभियंता पर बार-बार निर्माण कार्य शुरू करनें का आश्वासन देकर दो वर्ष से ग्रामीणों के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया।
उधर सेवा गांव के सुर्तीलाल,सरीता देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि अब ग्रामीणों के सादगी से कार्य नही होने वाला है ।बगैर जनादोंलन के लोनिवि सड़क निमार्ण शुरू करनें वाला नहीं है इसलिए सोमवार को गांव में बैठक कर सभी ने मंगलवार को पुरोला आकर लोनिवि कार्यालय पर धरना व प्रर्दशन आंदोलन शुरू करनें की रणनीति बनाई।
ग्रामीणों ने लोनिवि में धरना प्रर्दशन के बाद तहसील परिसर तक जुलूस प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरू करानें की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि पांच वर्ष पूर्व ही शासन ने धोला-बरी- पीसा-दंताधार-सेवा डोखरी तक 14 किमी ( डोडरा-क्वार तक ) सड़क स्वीकृति की,तीन वर्ष पूर्व लोनिवि व गोविंद पशु विहार व राजस्व विभाग ने 3 बार सड़क का धरातलीय सर्वेक्षण व धोला में रूपीण नदी पर गाडर पुल निमार्ण का भी सर्वेक्षण कर चुका है। किंतु स्वीकृति व बजट आवंटन के बाद भी अभी तक न तो मोटर मार्ग निर्माण शुरू हुआ न हीं धोला मोटर पुल का काम शुरु किया गया।
आंदोलित ग्रामीणों ने कहा कि एक माह के आश्वासन के बाद भी सडक निमार्ण शुरू नहीं हुआ तो चुनाव बहिष्कार के साथ ही लोनिवि कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू करेंगें।
धरना प्रर्दशन व जुलूस में प्रधान सुधरनी देवी,ईश्वरी देवी, सुरतीलाल जुंवाठा,सुनीतादेवी,पूर्व प्रधान रोशनलाल,थंप्पी सिंह,जयेंद्र सिंह,सरीता देवी,सुरेशकुमार जोगराज,अनील रावत,मनोज कुमार,मंजूदेवी,राजी देवी, इंदिरादेवी, कल्पना,अनीता,सोलन,सुशीला देवी विमला व सिंदूरी देवी,देवेंद्र ,अंकुश रावत,जगत सिंह,सुरेश,उमर दास,साधु लाल, जगदीश, करमचंद, अमरी देवी,दलपति,धर्म सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
क्या कहते है अधिकारी
दीपक कुमार अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण पुरोला–धोला-सेवा-बरी -डोडरा-क्वार मोटर मार्ग का हाली गाड तक सडक समेत संयुक्त पुल का सर्वेक्षण,साईड सलेक्शन व भूगर्भ वैज्ञानिकों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है।
वन विभाग ने सड़क निर्माण में कांटे जानें वाले चीड़ वृक्षों की सूची भी उपलब्ध करा दी है।अंतिम चरण में अब केएमएल पत्रावली व डिजिटल मैंपिंग तैयार कर आनलाईन प्रक्रिया शुरू होनी है ।उसके बाद स्वीकृत चीड़ वृक्षों का छपान,रूपीन नदी पर धोला-सेवा-बरी गार्डर पुल,सड़क निर्माण निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।