प्रदेश सरकार ने 2022 के लिए सरकारी छुट्टियों का कलेंडर जारी किया,जिसमें कुल 26 अवकाश शामिल हैं। सरकारी छुट्टियों के कलेंडर से इगास का अवकाश गायब कर दिया,जिससे सोशल मीडिया पर इगास की छुट्टी को लेकर जनता में आक्रोश नजर आया ।
आपको बता दें कि इस साल सीएम धामी ने इगास का अवकाश घोषित कर दिया था। लेकिन नए कलेंडर से गायब होने का मतलब साफ है कि यह छुट्टी केवल चुनावी थी। कलेंडर में हरेला की छुट्टी तो शामिल है लेकिन इगास का अवकाश गायब है। जिसे लेकर जनता काफी आक्रोशित हैं ।
जारी कलेंडर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, एक मार्च को महाशिवरात्रि, 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली, 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को महावीर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, तीन मई को ईद उल फितर, 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा, 16 जुलाई को हरेला, नौ अगस्त को मुहर्रम, 11 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 18 अगस्त को जन्माष्टमी, दो अक्तूबर को गांधी जयंती, पांच अक्तूबर को दशहरा, नौ अक्तूबर को ईद-ए-मिलाद, 24 अक्तूबर को दीपावली, 26 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा, आठ नवंबर को गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा।
इससे अलग नौ जनवरी को गुरु गोविंद जयंती, दो अप्रैल को चेटीचंद की, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस का भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सचिवालय और विधानसभा में ये चार अवकाश लागू नहीं होंगे।
अब देखना होगा कि क्या इस बार का इगास का अवकाश मात्र एक चुनावी अवकाश था । या यह अवकाश हर साल होगा,बस जारी कलेंडर में कुछ गलतियों के कारण छपना रह गया ।