एक नाबालिग से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने के आरोप में 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला अल्मोड़ा का है जहां 3 छात्रों ने एक नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया। फिर उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी।
तीनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही
पुलिस ने पीड़िता और आरोपी छात्रों का मेडिकल कराया। न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
कनारीछानाछीना क्षेत्र निवासी नाबालिक की मां ने मंगलवार को एक तहरीर में एसएसजे परिसर के तीनों छात्रों के खिलाफ उनकी बेटी से बार-बार दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने धारा 366ए, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल कराने के साथ ही मामले में आरोपी राहुल आर्य पुत्र प्रमोद कुमार निवासी लिगुडता, मनोज कुमार पुत्र मदन राम निवासी ढुगलेख और योगेश कुमार पुत्र रमेश राम निवासी पार्टी चंपावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।