इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
यमकेश्वर :
मामला यमकेश्वर विधानसभा के हिराखाल स्कूल का है । यहां स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है बीते जून में स्कूल की बिल्डिंग कई जगहों से भरभरा कर गिर गई ।
ग्रामीणों के बच्चे टूटी बिल्डिंग में पढ़ने को मजबूर है । ग्रामीणों का रोष है कि सरकार जानबूझ कर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है । स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है हमने प्रति वर्ष विभाग को बिल्डिंग की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।
मामला विधायक के भी संज्ञान मे है बाबजूद इसके बिल्डिंग नहीं बन रही है ।
दूसरी और विधायक प्रतिनिधि ने स्वीकारा कि बच्चों की जिंदगी इस व्यव्स्था में ख़तरे में है जल्द समाधान किया जायेगा ।
अभिभावकों का कहना हैं हम पंद्रह दिनों का समय दे रहे है यदि बिल्डिंग निर्माण नहीं हुवा तो हम ताला बंदी ओर आमरण अनसंन करेगें ।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा अभी तो सिर्फ़ बैठक कर विधायक को चेताया है आगे में आमरण अनशन को मजबूर हो जाऊंगा । मेरे लिए शिक्षक और बच्चो की जंदगी बचाना जरूरी है । विधायक ओर भाजपा सरकार नाकारा है ।
बैठक में अभिवावक संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान मुकेश जोशी जी ने बैठक की अध्यक्षता की संचालन पूर्णानंद जोशी जी ने किया और बैठक में विधायक प्रतिनिधि नितिन बडोला ओर उक्रांद से शान्ति प्रसाद भट्ट एवम् सिलसारी, उडद्दा, तीमली, टोला, नोगांव आदि से बहुत से ग्रामीण व अभिवाक मोजूद रहे । आम बैठक में तय हुआ कि मांगों के लिऐ संघर्ष किया जायेगा , मांगे नहीं मानी तो आमरण अनसन किया जायेगा।