देहरादून।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलाटिका-2021 का शनिवार को भव्य प्रस्तुतियों के बीच समापन हो गया हुआ। एमबीबीएस-2018 बैच एटलाटिका-2021 का ओवरऑल चैंपियन रहा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
शनिवार को समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. यू. एस. रावत एवम डॉ. अनिल कुमार मेहता सलाहकार, चेयरमैन, श्री गुरु राम राय इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज ने संयुक्त रूप से किया. डॉ. यू. एस. रावत ने कहा मेडिकल छात्र छात्राओं ने खेल मैदान पर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इसके लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई.
छात्रा वर्ग लंबी कूद में धृति देवपा व छात्र वर्ग में तारिक जोत अव्वल रहे. छात्रा वर्ग गोला फेंक में कात्यायनी व छात्र वर्ग में अभिसार आनंद ने बाजी मारी. छात्रा वर्ग 400 मीटर दौड़ में उन्नति यादव व छात्र वर्ग में
अनस अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया. छात्रा वर्ग 100 मीटर दौड़ में धृति देवपा व छात्र वर्ग में आकाश उनियाल फर्स्ट रहे. छात्रा वर्ग 200 मीटर दौड़ में वंशिका चौहान व छात्र वर्ग में आयुष उनियाल ने खिताबी दौड़ लगाई.
छात्रा वर्ग क्रिकेट में एम बी बी एस 2018 बैच ने 2019 बैच को पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की, छात्र वर्ग के क्रिकेट मुकाबले में एमबीबीएस 2018 बैच ने एम बी बी एस 2020 बैच को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. छात्र वर्ग कबड्डी के मुकाबले में एमबी बी एस 2018 बैच ने एमबी बी एस 2019 बैच को कराकर खिताबी जीत दर्ज की.
छात्रा वर्ग बैडमिंटन का फाइनल एम बी बी एस 2020 बैच ने जीता. फुटबाल का फ़ाइनल एमबी बी एस 2020 बैच के नाम रहा. रस्साकशी में फैकल्टी की टीम ने छात्रों-,छात्राओं की टीम को पराजित किया.
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के कुलसचिव दीपक साहनी, डॉ. मनोज गहलोत, डॉ. आर. पी. सिंह, मनोज तिवारी,
उप प्राचार्य डॉ पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. एम. ए. बेग, चीफ प्रोक्टर मनोज तिवारी, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर विजय नेगी और अनुज शर्मा सहित फैकल्टी व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।