स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में अल्मोड़ा लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने घोषित परीक्षाफल में कई त्रुटियां पाई,जिसे उन्होंने कुलपति के नाम ज्ञापन देकर सही करने की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो प्रदर्शन करेंगे ।
नैनीताल के मल्लीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में अल्मोड़ा लॉ कॉलेज के छात्र छात्रा एकत्रित हुए । उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को एल.एल.बी.6th सैमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं को पुन निरीक्षण करने एवं परीक्षा फल घोषित करने के लिए लिखित पत्र दिया ।
उन्होंने कहा है कि एल.एल.बी.छटे सैमेस्टर का परीक्षाफल 12 जनवरी 2022 को घोषित किया गया। विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम में त्रुटि की जिससे अधिकतम विद्यार्थियों का परिक्षा परिणाम ह्यूमन राइट और लेबर लॉ जैसे सामान्य विषय में विश्वविद्यालय ने अनुत्तीर्ण कर दिया । जिन विद्यार्थियों को अनुतीर्ण किया गया है, उनका पूर्व रिकार्ड बहुत अच्छा है।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थिों का भविष्य अधर में है। वो उत्तराखंड सिविल न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रहें थे और उस परीक्षा का फार्म भरना है ।
आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय की इस अनुचित त्रुटि के कारण सभी विद्यार्थी फार्म भरने में असमर्थ हैं इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन उन विषयों की उतर पुस्तिका का शीघ्र अतिशीघ्र पुन: निरीक्षण कर 24 घंटे में परीक्षाफल घोषित करें। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।