स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में उत्तराखंड क्रांति दल(यू.के.डी.)के पूर्व विधायक ने राज्य सरकार के पंतनगर विश्वविद्यालय को राजकीय कृषि विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया है ।
नैनीताल क्लब में सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक डॉ.नारायण सिंह जंतवाल ने राज्य सरकार की योजनाओं को जमकर कोसा ।
उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय को राजकीय कृषि विश्वविद्यालय से केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव निराधार है । इससे यहां के लोगों को विकास और रोजगार समेत आत्मसम्मान से वंचित होना पड़ेगा । उन्होंने सरकार से इस प्रस्ताव को खत्म करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था ठीक करने के लिए आधुनिक स्वरूप देने की मांग की ।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर सरकार को राज्य की जनता का विरोध झेलना पड़ेगा । डॉ.जंतवाल ने चेताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद राज्य का नाम नहीं होगा, राज्य की जरूरतों के अनुसार होने वाली रिसर्च नहीं हो पाएगी और यहां के पिछड़े क्षेत्र समेत स्थानीय लोगों को मिलने वाला 75 प्रतिशत आरक्षण को बन्द कर शून्य कर दिया जाएगा ।
इसके साथ ही शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में मिलने वाला रोजगार भी बंद हो जाएगा । इस मौके पर डॉ.जंतवाल के साथ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्याम नारायण, अधिवक्ता प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे ।