पुरोला
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला नगर पंचायत के चार सभासदों नें प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष पर निर्माण कार्यो के नाम पर करोड़ों रूपये ठिकानें लगानें का आरोप लगाया है।
वार्ड नंबर 1,2,3 व 6 के सभासद भुवनेश उनियाल,सुष्मा चौहान,धनवीरी चौहान, व विनोद नौटियाल ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता कर आरोप लगाया कि नगर क्षेत्र में विधायक निधि से वार्ड नंबर पांच में गिसाला नामें तोक,वार्ड नंबर 2 इंटर कालेज समेत नगर के विभिन्न वार्ड में समतलीकरण वह सुरक्षा दिवालों के नाम पर विधायक निधि के 25 लाख रूपये बगैर निर्माण के ठिकानें लगाए गये हैं।
सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में सात लाख के मोबाइल शौचालय निर्माण करना दिखाया गया है जबकि धरातल पर किसी भी वार्ड में कोई शौचालय धरातल पर नहीं बने हैं।
सदस्यों का कहना है कि वार्ड नंबर 3 में सड़क से केंद्र सिंह के घर तक लाखों रूपयें खर्च कर सुरक्षा निर्माण कार्य करना दिखाया गया जबकि इस नाम का वार्ड में कोई व्यक्ति है ही नहीं।
वहीं नगर के वार्ड नंबर 6-4-5 में समतलीकरण के नाम पर लाखों रुपए खर्च करना कागजों में दिखाया गया है जबकि समतलीकरण कार्य धरातल में कहीं हुआ ही नहीं।
इसी के साथ आरोप लगाया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदारी में नियम विरुद्ध फर्जी कोटेशन लगाकर लाखों रूपये चेहतों के नाम ठिकानें लगाया गया है वहीं स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सरकार रेटिंग,कुंडा एकत्रितकरण, पृथकीकरण की बगैर समाचार पत्रों में निविदाएं लगाकर हड़प किए गये है।
सभासदों ने वार्ड नंबर 2 में 40 लाख से अधिक निर्माण कार्य दिखाए गए हैं जबकि धरातल पर केवल डेढ-2लाख रुपए के नाली बनी हुई है।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का कहना है कि सभा सदो द्वारा उन पर लगाये गये आरोप निराधार है। उनके द्वारा विकास कार्यों को प्रभावित किये जाने का प्रयास किया जा है जो जनहित में नहीं है।
सभासदों ने समाचार पत्रों के माध्यम से नगर पंचायत के तमाम कार्यो की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।पत्रकार वार्ता में विनोद नौटियाल,शुष्मा चौहान,धनवीरी चौहान,भुवनेश उनियाल मौजूद थे।