हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बेरोजगारों ने जमकर विरोध किया। साथ ही इनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।
2022 विधानसभा चुनाव सर पर है इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन और नारेबज़ी शुरु हो चूकी है।इससे पहले भी केदारनाथ पहुँचे सीएम धामी के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों ने जमकर नारेबाजी की थी। यहां तक कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तो दर्शन तक भी नहीं करने दिया थे।
आज हल्द्वानी स्टेडियम में आयोजित राजस्थान दिवस के उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीएम धामी ने शिरकत की, इस दौरान सीएम धामी ने रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया ।
वहां मौजूद बेरोजगार लोगों ने सीएम धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।बेरोजगारों ने सीएम धामी को काले झंडे दिखाकर रोजगार देने की मांग को लेकर आक्रोश प्रकट किया।
बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ की नारेबाजी की और जमकर विरोधाभास किया।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि अपनी सत्ता में की गई नाकामियों की वजह से भाजपा सरकार को आगे कहां-कहां इस तरह की नारेबाजी देखने को मिलती है।