स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 11 महिलाओं को व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया हैl
देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा आजकल जोरों पर चल रहा है, जिसको देखते हुए एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को इन पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैl
राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेन्टरों पर संचालको द्वारा स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने की खबर कल शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई l
सूचना के बाद तुरंत डालनवाला थाना पुलिस और हेमंत वर्किंग से संबंधित एनजीओ इन फार्मिंग पीपल ने इस पर कार्यवाही करते हुए वहां छापा मारा
छापे के दौरान स्पा सेंटर पर अनैतिक देह व्यापार करते पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई तथा कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। स्पा की 02 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 02 पुरूष ग्राहक कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक द्वारा स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।