टिहरी :
घनसाली विधानसभा के पट्टी गयारह गांव हिन्दाव के उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्व० इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव में आदर्श विद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है।
रा०ई० का० अखोड़ी में लंबे समय से अभिभावकों द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी व अटैचमेंट शिक्षक की वापसी की सूचना विभाग को कई बार लिखित रूप से दे दी गई थी लेकिन विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई।
छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सभी अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रवेश द्वार पर आज से अनिशिचत कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज अखोड़ी के अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता ने बताया कि रसायन विज्ञान के शिक्षक अटैचमेंट पर 19 माह से देहरादून के विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वहीं धरने में पंहुचे पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का कहना है कि काफी समय से विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों के पठन पाठन पर असर पड़ा रहा है व छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।
अभिभावक संघ की मांग पर यथा शीघ्र कार्यवाही करते हुए विद्यालय में शिक्षकों की पूर्ण नियुक्ति की जाये जिससे कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बचाया जा सके।