उत्तराखंड शासन ने एक सीनियर अधिकारी को सस्पेंड किया है। उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर बड़े अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की है। क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को सस्पेंड किया।
मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का नाम लेकर विभाग को गुमराह करता रहा। 3 महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी अपने ही हस्ताक्षर से 3 महीने की सैलरी निकाल ली।
हरिद्वार ITI में न ज्वाइन करने, सीएम और मंत्री का नाम लेकर विभाग को गुमराह करने पर सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की है। सीनियर अधिकारी पीके धारीवाल की लापरवाही को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निलंबन का आदेश जारी किया है।