मार्च 2025 पुरोला। नीरज उत्तराखंडी
- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुरोला पुलिस की कार्रवाई
- कच्ची शराब की कसीदगी करते 1 महिला सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 20 लीटर कच्ची शराब तथा शराब की कसीदगी के उपकरण व भट्टियां बरामद।
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुरोला क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब की कसीदगी करते हुये 1 महिला सहित 2 लोगों को गिफ्तार किया है । अवैध नशे व मादक पदार्थों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु पुलिस अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।
थानाध्यक्ष पुरोल मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस ने आज लीसा डिप्पों के पास छापेमारी कर नेपाली मूल के 2 लोगों कमला व नंद किशोर को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार किया । दोनों अभियुक्तों से 10-10 लीटर कच्ची शराब, शराब की कसीदगी में प्रयुक्त उपकरण तथा भट्टियां भघ बरामद की गयी ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध थाना पुरोला में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.कमला उर्फ लक्ष्मी देवी पत्नी कालू सिंह निवासी लीसा डिपो के पास, पुरोला(नेपाली मूल)
2. नंद किशोर पुत्र कलमू निवासी लीसा डिपो के पास, पुरोला(नेपाली मूल)।
बरामदगी-20 लीटर कच्ची शराब, शराब की कसीदगी में प्रयुक्त उपकरण तथा भट्टियां।
पुलिस टीम-
1- हे0कानि0 प्रवीन परमार
2- कानि0 ममलेश रावत
3- कानि0 रणवीर चौहान
4- कानि0 मनोज चौहान
5- म0कानि0 बवीता