You are currently viewing पुलिस और आर.टी.ओ.की आंखों में धूल झोंकने के लिए बाइक में फोल्डिंग नम्बर प्लेट। जानिए क्या है पूरा मामला…

पुलिस और आर.टी.ओ.की आंखों में धूल झोंकने के लिए बाइक में फोल्डिंग नम्बर प्लेट। जानिए क्या है पूरा मामला…

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में कुछ युवाओं ने पुलिस और जनता को धोखा देने के लिए अपनी मोटर साइकिलों में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाई है। जानकर पुलिस के होश उड़ गए और बाइक सीज कर दी गई।
नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में आज पुलिस सड़क दुर्घटनांओ में कमी लाने के उद्देश्य से एक चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें मोटरसाइकिल संख्या UK06AL7859 पकड़ में आई, जिसमें नंबर प्लेट नहीं थी। जब बाइक को गौर से देखा गया तो गेठिया निवासी बाइक चालक कार्तिक ने उन्हें फोल्डिंग नंबर प्लेट खोलकर दिखाई। इस नंबर प्लेट को जब चाहो फोल्ड कर सकते हैं और जब चाहो उसे दर्शा सकते हैं। कार्तिक को नंबर प्लेट के साथ ये क्रिएटिविटी करना भारी पड़ गया। मल्लीताल पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुसार इनदिनों पुलिस जगह जगह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चला रही है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि इस तरह की नंबर प्लेट लगाना संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की संभावना को बल देता है। वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply