वैश्विक महामारी के काल में प्लाज्मा समय से ना मिल पाने के कारण मृत्यु दर की अधिकता को देखते हुए व्यथित उप निरीक्षक (प्रशिक्षु)वंदना चौधरी जब पीटीसी नरेंद्रनगर टिहरी में अपनी ट्रेनिंग कर रही थी तब उनके मन में एक विचार आया कि, क्यों ना ऐसी एक वेबसाइट का निर्माण किया जाए| जिसके माध्यम से कोरोना मरीज एवं दान दाता दोनों सहज एवं सरल रूप से एक दूसरे की सहायता कर सकें ।
अपने इस उद्देश्य को पूरा करने हेतु हुए अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही उप निरीक्षक (प्रशिक्षु) वंदना चौधरी (उधम सिंह नगर) ने डीजीपी उत्तराखंड श्री अशोक कुमार सर से इस मानविक कार्य हेतु सहर्ष स्वीकृति लेकर अपने मार्गदर्शन में डीजिटल वाॅलंटियर अलीम खान (किच्छा) एवं मोहम्द शोएब (हल्द्वानी) के साथ प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए प्लाज्मा डोनेशन वेबसाइट बनवाई है इस वेबसाइट पर कोरोना मरीज एवं प्लाज़्मा दान दाता दोनों एक साथ पंजीकरण कर सकते है।
वर्तमान में उधमसिंह नगर में तैनात उप निरीक्षक (प्रशिक्षु) वंदना चौधरी के द्वारा इस वेबसाइट हेतु डिजिटल वॉलिंटियर अलीम खान सहित एक टीम जो दिन रात अपने अथक प्रयासों से कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों की काउंसलिंग करके उनको प्लाज़्मा दान करने के लिए प्रेरित करती है, बनाई गई है ।
वंदना चौधरी के मन में आए इस विचार से अब कोरोना मरीज एवं प्लाज़्मा दान दाताओं की दूरी को मिटा कर एक जीवन रक्षक प्रणाली का कार्य किया जा रहा है|
अतः उप निरीक्षक (प्रशिक्षु)वंदना चौधरी व उसकी यह टीम आप सभी लोगों से अपील है कि जो कोरोना से सही हुए है वह इस वेबसाइट पर प्लाज्मा डोनेट करने हेतु इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें, ताकि पेशेंट को जल्दी से जल्दी प्लाज्मा दिलवाया जा सके|
यह वेबसाइट कोरोना मरीज एवं प्लाज्मा डोनर की दूरी को कम कर एक जीवन रक्षक प्रणाली के रूप में कार्य कर रही है। वेबसाइट का लिंक है-
➡️ https://www.covid19plasmauk.in/
यह वेबसाइट कोरोना मरीजों के लिए काफी सहायक है। जहां कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए इस बीमारी से उबर चुके लोग गंभीर पाॅजिटिव मरीजों की जान बचाने के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट कर रहे है।
वेबसाइट के माध्यम से अभी तक लगभग 45 लागों द्वारा जरूरतमंदों को प्लाज्मा डोनेट किया है। इस वेबसाइट की सर्विस पूर्णतः मुफ्त है क्योंकि इसका उद्देश्य लोगों के जीवन को बचाना है। आप सभी से अनुरोध है कृपया प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन बचाने में योगदान दें।